झारखंड के लोहरदगा में भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक बरामद

1/1/2023 5:25:55 PM

लोहरदगा: झारखंड में लोहरदगा जिले के कोरगो जंगल से तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला बारुद और विस्फोटक बरामद किए। पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जब्त हथियारों में 200 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक इनसास राइफल, दो 303 राइफल, एक अर्द्ध-स्वचालित राइफल, एक भरी हुई देसी पिस्तौल के साथ मैगजीन, एक देसी आग्नेयास्त्र, 609 कारतूस, 10 डेटोनेटर और आठ खाली कारतूस शामिल हैं।

तलाश अभियान के दौरान बरामद हुआ विस्फोटक
भाकपा (माओवादी) के सब-जोनल कमांडर गोविंद बिरिजा की सूचना के आधार पर यह बरामदगी की गई। बिरिजा को 28 दिसंबर को कोरगो जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसमें बताया गया है कि मुठभेड़ में मारे गए एक सब-जोनल कमांडर की पहचान चंद्रभान पहान उर्फ सी बी पहान के रूप में की गई है। बिरिजा और पहान पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के बाद लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक आर. रामकुमार ने 28, 29 और 30 दिसंबर को जंगल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया और विस्फोटक बरामद किए।

Content Editor

Khushi