"हेमंत सोरेन ने कल्पना को विधायक बना कर मेरी अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करा दी", हिमंता विश्वा सरमा का कटाक्ष

Monday, Nov 04, 2024-12:54 PM (IST)

रांची: विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा रविवार को टोटो में बिशुनपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हिमंता ने हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन पर जमकर निशाना साधा। बिस्वा ने हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को नेता बनाकर मेरा अपनी पत्नी से झगड़ा करा दिया है। हमारी पत्नी कहती हैं कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी को नेता बना दिया। हमें नेता क्यों नहीं बनाया। तो मैंने कहा कि भाजपा में ऐसा नहीं होता है। भाजपा का काम गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए काम करना है।

"मंईयां सम्मान योजना शुरू कर सास-बहू में करवाया झगड़ा"
हेमंत सोरेन की सरकार ने साढ़े चार साल कुछ नहीं किया और जब अब विधानसभा चुनाव आया, तो मंईयां सम्मान योजना शुरू की। यह सास और बहू में झगड़ा लगाने वाली योजना है। सास की पेंशन बंद कर बहू को एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं, जिससे घर में सास और बहू के बीच झगड़ा हो जा रहा है।

"सरकार बनी तो बालू दलाल व माफिया जेल के अंदर"
सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली। भाजपा सरकार आने दीजिये। युवाओं को नौकरी मिलेगी और भ्रष्ट लोगों को जेल भेजेंगे, यह हमारा वादा है। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में सोने का दाम कम और बालू का दाम ज्यादा है। हमारी सरकार बनी  तो बालू दलाल व माफिया को जेल के अंदर भेजा जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static