"हेमंत सोरेन आउटसोर्स हटाकर अपना वादा निभाए, नहीं तो...", अजय राय की चेतावनी

Saturday, Oct 12, 2024-10:57 AM (IST)

रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने मांग की है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विकास निगम से आउटसोर्स हटाने का फैसला लें।

राय ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने आउटसोर्स कर्मियों से वादा किया था कि वे सत्ता में आते ही आउटसोर्स हटाएंगे और नियमित नियुक्ति करेंगे, लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। राय ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पहले कहा था कि आउटसोर्स राज्य के लिए अभिशाप है, लेकिन अब तक इसे समाप्त नहीं किया गया है।

राय ने चेतावनी दी कि अगर आउटसोर्स नहीं हटता है तो श्रमिक संघ विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी प्रत्याशियों के खिलाफ वोट देने की अपील करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static