हेमंत सोरेन का विभागीय अधिकारियों को निर्देश- आंगनबाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित करें पल्स ऑक्सीमीटर

4/18/2021 6:37:40 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सोरेन ने शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में उच्चस्तरीय के साथ आयोजित बैठक में मेडिकल किट में सभी आवश्यक दवाईयां, ऑक्सीमीटर एवं मास्क इत्यादि सभी उपयोगी सामान उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए राज्य के वैसे प्रशिक्षित युवक-युवतियों जिन्होंने पैरा मेडिकल कोर्स किया हो उन्हें संविदा के आधार पर नियुक्त करें।
 

Content Writer

Diksha kanojia