CM आवास में आमजनों से मिले हेमंत सोरेन, लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने का दिया भरोसा

Friday, Jul 12, 2024-12:08 PM (IST)

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित सीएम आवास में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान हेमंत सोरेन ने आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने का भरोसा दिया।

PunjabKesari

सीएम हेमंत ने लोगों से कहा कि मूलभूत सुविधा को घरों तक पहुंचाया जायेगा। सीएम हेमंत ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में उनकी सरकार गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचकर जन समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किया है। उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वकांक्षी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। इन सभी प्रभावी नीतियों तथा योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है।

PunjabKesari

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है। सीएम ने कहा कि आप सभी के सहयोग, सहभागिता और आशीर्वाद से ही विकसित एवं समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static