72वां गणतंत्र दिवसः हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कर परेड का किया निरीक्षण

Tuesday, Jan 26, 2021-11:11 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही दुमका स्थित पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कर परेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में खेलकूद को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को नौकरी उपलब्ध करवाने के लिए पहली बार सभी 24 जिलों में जिला खेलकूद पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में मजबूत सरकार चल रही है। सामाजिक न्याय के साथ एक सशक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के संकल्प को लेकर मैं पूरी निष्ठा और तत्परता से काम कर रहा हूं। इसमें भरपूर जनसहयोग हासिल है। बीता एक साल कोरोना की वजह से चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन हम हर मोर्चे पर लड़े और महामारी को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।
PunjabKesari
वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना की वजह से सामाजिक और आर्थिक तानाबाना को नुकसान हुआ है। इसके बावजूद सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों की शुरुआत की है। झारखंड में राज्य कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की गई है। झारखंड राज्य फसल राहत योजना की शुरुआत किसानों के हित में की गई है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static