हेमंत सरकार का राज्यकर्मियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि

7/28/2021 8:58:58 AM

रांचीः झारखंड सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए राज्यकर्मियों एवं पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। यह निर्णय केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के अनुरूप है। मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो जाने के बाद मंत्रिमंडलीय सचिव वंदना दादेल ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को एक जुलाई 2021 की तिथि से 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा। इस बढ़ोत्तरी से अब राज्यकर्मियों को 17 प्रतिशत की जगह 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

वहीं इससे पहले पूरे देश में जनवरी 2020 महीने से महंगाई भत्ता की वृद्धि पर रोक लगा दी गई थी। केंद्र सरकार ने हाल ही में इस पर रोक हटा लिया था। अब राज्य सरकार ने भी उसी आलोक में दो लाख राज्य कर्मियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। लेकिन कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का कोई बकाया देय नहीं होगा। इस बैठक में कुल 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

Content Writer

Nitika