शिक्षा में तुष्टीकरण और शिक्षकों को अपमानित कर रही हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश

9/14/2021 4:02:47 PM

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए सोमवार को कहा कि यह सरकार शिक्षा में तुष्टीकरण के साथ-साथ शिक्षकों को भी अपमानित करने का काम कर रही है।

प्रकाश ने कहा कि सरकारी विद्यालयों पर राज्य के वित्तमंत्री का बयान राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवम कार्य मे लगे शिक्षकों का अपमान है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को शिक्षा व्यवस्था सुधारने की जिम्मेवारी है। लेकिन यह सरकार अपनी जिम्मेवारियों से भागना चाहती है। शिक्षकों पर दोषारोपण करके राज्य सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रही।

भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षा राज्य सूची का विषय है। राज्य के सरकारी विद्यालयों में उच्च स्तरीय, गुणवत्तापूर्ण, शिक्षा व्यवस्था हो, बुनियादी ढांचा सुद्दढ हो, विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति कर पद भरे जाएं, शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य मे न लगाया जाए, सुविधायुक्त पदस्थापन हो, ये सारे कार्यों को करने की जिम्मेवारी राज्य सरकार को है परंतु यह सरकार जिम्मेवारियों से मुंह मोड़ रही। इनकी चुनाव पूर्व घोषणाएं ठंढे बस्ते में चले गए।

Content Writer

Diksha kanojia