हेमंत ने झारखंड नगरपालिका जल कार्य, अधिभार एवं संयोजन नियमावली-2020 के गठन को दी मंजूरी

11/7/2020 1:54:52 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड नगरपालिका जल कार्य, जल अधिभार एवं जल संयोजन नियमावली-2020 के गठन से संबंधित प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।

सोरेन ने झारखंड नगरपालिका जल कार्य, जल अधिभार एवं जल संयोजन नियमावली-2020 के गठन से संबंधित प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। प्रस्ताव को अब मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के इस प्रस्ताव में जल संधारण, जल के रख-रखाव, जल संयोजन शुल्क एवं जल दर से संबंधित प्रावधान किए गए हैं।

नियमावली के प्रावधान के अनुसार, इसमें जल संयोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। जल संयोजन अनुमोदन, क्रियान्वयन और अधिष्ठापन की प्रक्रिया के तीन चरण होंगे एवं निर्धारित समयावधि में ये प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। इसके अलावा कई अन्य प्रावधान रखें गए हैं।

Diksha kanojia