Hazaribagh से BJP सांसद जयंत सिन्हा ने JP नड्डा को लिखा पत्र, कह दी इतनी बड़ी बात

3/2/2024 5:05:21 PM

Ranchi: बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी सिलसिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इसी बीच हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का इरादा जाहिर किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी चीफ जेपी नड्डा को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने नड्डा से मांग की है कि चुनावी दायित्वों से मुक्त किया जाए। शनिवार को ट्वीट करके उन्होंने लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कार्यक्रमों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। ताकि मैं देश और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर फोकस कर सकूं।

जयंत ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा कि दस साल से देश और हजारीबाग की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों का हर कदम पर आर्शीवाद मिला। आप लोगों के प्रति मेरी कृतज्ञता। जय हिंद।
 

Content Editor

Khushi