पटरी से उतरकर नदी में लुढ़का हटिया-राउरकेला ट्रेन का इंजन, बाल-बाल बचे 84 यात्री

5/20/2021 2:15:45 PM

 

सिमडेगाः झारखंड में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार रात कनारोंवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर देव नदी की ओर लुढ़क गया लेकिन गति कम होने की वजह से ट्रेन के सभी सात यात्री कोच पटरी से नहीं उतरे, लिहाजा कोई हताहत नहीं हुआ।

रांची रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नीरज अंबष्ट ने बताया कि यह दुर्घटना बानो रेलवे स्टेशन के ठीक बाद कनारोंवा रेलवे स्टेशन से हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन के रवाना होते ही रात्रि आठ बज कर 18 मिनट पर घटित हुई। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। डीआरएम ने बताया कि सात कोचों वाली यह ट्रेन कनारोंवा स्टेशन से लगभग सात सौ मीटर दूर ही दुर्घटनाग्रस्त हुई जिस वजह से ट्रेन की गति कम थी।

अंबष्ट ने बताया कि ट्रेन की गति कम होने की वजह से इंजन के अलावा यात्री कोच पटरी से नहीं उतरे और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन से शाम को राउरकेला के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन का चालक भी दुर्घटना में बाल-बाल बचा गया। ट्रेन में कुल 84 यात्री ही सवार थे। डीआरएम अंबष्ट ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है और सारे यात्री स्टेशन पर ही रूके हुए हैं।

Content Writer

Diksha kanojia