राज्यपाल रमेश बैस ने जगन्नाथ मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों में की पूजा-अर्चना

Saturday, Jul 02, 2022-10:38 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड में रथ यात्रा के पावन अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को धुर्वा, रांची स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना की।

राज्यपाल ने महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सबकी खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। बैस ने इस अवसर पर कहा कि विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आज प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के चरणों में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

राज्यपाल ने कहा कि भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना है कि सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें एवं भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static