झारखंड को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पितः हेमंत सोरेन

12/17/2020 3:42:23 PM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

सोरेन ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि झारखंड में बिजली उत्पादन के लिए कोयला और पानी समेत सभी संसाधन उपलब्ध है, फिर भी अपनी जरूरतों के हिसाब से बिजली उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। राज्य को अन्य स्रोतों से बिजली लेनी पड़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत है। इससे ना सिर्फ ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे बल्कि राजस्व में भी इजाफा होगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने ऊर्जा विकास, उत्पादन, संचरण, वितरण और सेवा से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
 

Diksha kanojia