उपयोगिता को ध्यान में रख कर सरकारी भवनों का हो निर्माण: हेमंत सोरेन

12/19/2020 11:53:31 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने की जरूरत पर बल देते हुए शुक्रवार को कहा कि उपयोगिता को ध्यान में रखकर ही सरकारी भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए।

सोरेन ने शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सरकारी भवनों का निर्माण किया जाना चाहिए। इन भवनों का बेहतर सदुपयोग हो, इसका ध्यान रखने की जरूरत है। इस मौके पर विभाग द्वारा बनाए जा रहे सरकारी भवनों की जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कि जिस भूमि पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, उसकी पूरी जानकारी विभाग उपलब्ध कराए। इसके अलावा जिन जमीनों पर नए भवन बनाए जाने हैं, उसके अधिग्रहण की वस्तु स्थिति की जानकारी दे। साथ ही उक्त जमीन का अतिक्रमण नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए।

Diksha kanojia