झारखंडः 1 अप्रैल से श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिलेगा 225 रुपए पारिश्रमिक

4/3/2021 10:48:51 AM

 

रांचीः झारखंड में मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों को एक अप्रैल से ही 225 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार को राज्य के सभी उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक को बढ़े हुए दर से भुगतान करने से संबंधित पत्र जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्र से मनरेगा के तहत झारखण्ड के श्रमिकों को मिलने वाले पारिश्रमिक 198 रुपए को बढ़ाने का आग्रह किया था। लेकिन केंद्र से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री ने मजदूरी दर में बढ़ोत्तरी कर दी।

केंद्र द्वारा निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी दर एवं राशि रुपये 225 के अंतर की राशि का व्यय राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना से वहन किया जाएगा।

Content Writer

Diksha kanojia