हेमंत सोरेन के पूर्व OSD पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप, वकील ने सीएम को सौंपे कई दस्तावेज

7/20/2020 4:26:52 PM

रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के वकील राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के चंद दिनों पूर्व तक रहे ओएसडी गोपाल जी तिवारी के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने के कई दस्तावेज सौंपा।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाहर निकले वकील राजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस मामले में बात सकारात्मक हुई है। हमने सारे दस्तावेज और अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रख दिया है। मुख्यमंत्री ने हमें उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। कई करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला है। इस मामले में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ जांच हो और हम मांग करते हैं कि एसआईटी इस पूरे मामले की जांच करें और सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

इस मामले में कई लोग संलिप्त हैं जो झारखंड से लेकर दिल्ली तक बैठे हुए हैं। पूर्व ओएसडी गोपाल जी तिवारी ने पावर को मिस यूज करके इन सारे कामों को किया है जिसकी पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से करने का आग्रह हम लोगों ने मुख्यमंत्री से किया है।

Edited By

Diksha kanojia