धनबाद में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत 11 कैदी संक्रमित

Wednesday, Jan 12, 2022-11:29 AM (IST)

 

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले के मंडलीय जेल में हत्या के एक मामले में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत कुल 11 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

धनबाद मंडलीय जेल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. अलोक विश्वकर्मा ने बताया कि जेल में कुल 555 कैदियों की सोमवार को आरटीपीसीआर जांच करायी गयी थी जिनमें से 11 को संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि इन 11 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद आज भी जेल के सुरक्षाकर्मियों, तथा कैदियों समेत कुल 154 लोगों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्रित किये गये।

उन्होंने बताया कि संक्रमित कैदियों को जेल में ही पृथक-वास के लिए अलग-अलग कमरों में स्थानांतरित किया जा रहा है। पूर्व विधायक संजीव सिंह पहले से ही अलग कक्ष में हैं लिहाजा उनके लिए अलग कक्ष की आवश्यकता नहीं पड़ी। कैदियों को चिकित्सा सुविधाएं एवं दवाइयां दी जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static