JMM के कद्दावर नेता साइमन मरांडी का निधन, कोलकाता के नेताजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

4/13/2021 11:04:52 AM

 

रांचीः झामुमो के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का निधन कोलकाता के नेताजी अस्पताल में सोमवार देर रात्रि हो गया। साइमन मरांडी विगत एक माह से कोलकाता में इलाज करवा रहे थे। ह्रदय रोग के अलावे कई गंभीर रोग से ग्रसित मरांडी के साथ इलाज के दौरान उनके विधायक पुत्र दिनेश विलियम मरांडी सहित उनका परिवार कोलकाता में ही उनकी देखभाल कर रहे थे।

साइमन मरांडी 2 बार राजमहल क्षेत्र के सांसद और पांच बार विधायक तथा झारखण्ड राज्य के मंत्री भी रहे। इनके व्यवहार और अपनापन के कारण क्षेत्र के लोग इन्हें दादा के नाम से ज्यादा पुकारते थे। इन्होंने पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा देवघर यानी पूरे संताल परगना में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की जमीन मजबूत करने नए लोगो को पार्टी में लाकर संगठन को मजबूत करने में अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पूरी ताकत लगाई थी, जिसका लाभ भी झामुमो को मिला। शिबू सोरेन को संताल की जमीन में दिशोम गुरु बनाने वालों में एक नाम साइमन मरांडी तो दूसरा नाम सूरज मंडल का आता है।

बता दें कि कोलकाता से मरांडी का शव मंगलवार को पाकुड़ जिला स्थित उनके हिरणपुर आवास लाया जा रहा है। मरांडी परिजनों ने बताया कि 14 अप्रैल यानी बुधवार को उनके शव को लिटीपाड़ा प्रखंड के ताल पहाड़ी डुमरिया स्थित उनके पैतृक आवास के निकट दफनाया जाएगा।

Content Writer

Nitika