पूर्व DGP के पारिवारिक विवाद पर मध्यस्थता केन्द्र में हुई सुनवाई, दहेज प्रताड़ना का लगा था आरोप

7/21/2020 3:19:25 PM

रांचीः झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय का पारिवारिक विवाद सोमवार को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया गया। सोमवार को अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत में पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय एवं उनके बेटे शुभांकर पांडे की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

जानकारी के अनुसार, इस सुनवाई के दौरान सुलह कराने की पेशकश की गई। जिसके बाद अदालत ने पांडेय के परिवार एवं उनकी बहू के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराने के लिए मामले को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया। सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) एके राय ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद अदालत ने मामले को मध्यस्थता केन्द्र भेज दिया। मध्यस्थता की तारीख 28 जुलाई निर्धारित की गई।

मध्यस्थता में दोनों के बीच जो भी समझौता होगा अथवा मध्यस्थता के प्रयास यदि विफल होंगे तो उसके बाद अदालत याचिका पर सुनवाई करेगी। इसके लिए अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तीन अगस्त निर्धारित की है। पूर्व पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय की पुत्रवधु रेखा मिश्रा ने पिछले महीने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने सास, ससुर एवं पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static