खुशखबरीः बोकारो हवाई अड्डे से पटना, कोलकाता के लिए उड़ान सेवा शुरू

12/4/2020 5:54:52 PM

 

नई दिल्ली/बोकारोः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) विमानों के परिचालन के लिए बोकारो हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है। साथ ही क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान' के जरिए इसे पटना तथा कोलकाता से जोड़ा जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया। वर्तमान में झारखंड के बोकारो हवाई अड्डे का नियंत्रण और प्रबंधन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के पास है। यहां से सेल के विमानों या अति विशिष्ट लोगों के विमानों का परिचालन होता है। एक बयान में शुक्रवार को बताया गया, ‘‘उड़ानों का परिचालन शुरू करने के लिए एएआई 46 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से इस हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है। इसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग, कार पार्किंग, एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) टावर, सुरक्षा घेरा, दमकल केंद्र की व्यवस्था की जाएगी।''

हीं एएआई ने बयान में कहा कि परियोजना का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और नागरिक उड्डयन के लिए जल्द ही हवाई अड्डा तैयार हो जाएगा। शहर को ‘उड़ान' योजना के तहत पटना और कोलकाता से जोड़ा जाएगा।
 

Nitika