Monsoon session: झारखंड विधानसभा में 2584.82 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश

9/18/2020 4:27:12 PM

रांचीः झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन शुक्रवार को राज्य सरकार (State Government) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2584.82 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया। 

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने विधानसभा में पहला अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश किया। इस अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 912.33 करोड़ रुपए तथा ग्रामीण विकास विभाग को 548.86 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है। 

बता दें कि प्रथम अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) में शहरी विकास विभाग को 363 करोड़ रुपए, महिला एवं बाल विकास विभाग को 312.26 करोड़ रुपए और ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज विभाग) को 211.13 करोड़ रुपए दिए जाने का प्रस्ताव है।

Nitika