झारखंड में वित्तीय कुप्रबंधन से उत्तपन्न हुई वित्तीय अराजकता की स्थिति: दीपक प्रकाश

10/19/2020 11:46:19 AM

रांचीः झारखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने रविवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में वित्तीय कुप्रबंधन से वित्तीय आराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में पूरी तरह वित्तीय कुप्रबंधन है। राज्य सरकार अपना कर संग्रह करने में विफल है। केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सहायता राशि को भी खर्च करने में विफल साबित हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बकाए के मुद्दे पर कहा कि मार्च 2020 तक जीएसटी में राज्य की हिस्सेदारी का भुगतान केंद्र ने कर दिया है।

पूरा देश जानता है कि कोरोना काल मे केंद्र सरकार के आय में भी कमी आई है। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी पैकेज जिसमे गरीब कल्याण, गरीब कल्याण रोजगार, आत्म निर्भर भारत और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के लिए पैकेज घोषित किए।

Diksha kanojia