कृषि ऋण माफी योजना में लंबित केवाईसी का जल्द करें निष्पादनः उपायुक्त छवि रंजन

6/19/2021 12:16:15 PM

 

रांचीः झारखंड में रांची जिला प्रशासन ने बैंकों से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कृषि ऋण माफी योजना के लाभ से वंचित लाभुकों के ई-केवाईसी का जल्द निष्पादन करने को कहा है। रांची के उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, जि़ला आपूर्ति पदाधिकारी रांची शब्बीर अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, एलडीएम रांची एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपायुक्त ने बैठक के दौरान झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा करते हुए योजना के अंतर्गत कितने लाभुकों को लाभ दिया गया इसकी जानकारी ली।

इस क्रम में बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 50 प्रतिशत लाभुकों के खाते में योजना के अंतर्गत राशि हस्तांतरित गई है। कई लाभुकों के केवाईसी लंबित होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को बाकी बचे लाभुकों का ईकेवाईसी से जल्द करा कर उन्हें योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।

Content Writer

Diksha kanojia