झारखंड भूमि सौदा मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

6/8/2023 9:27:25 AM

 

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य में कथित अवैध जमीन सौदों से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार रात दो और लोगों को गिरफ्तार किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और उसके ससुर दिलीप घोष को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।

झारखंड कैडर के 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी छवि रंजन सहित आठ लोगों को संघीय एजेंसी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Content Writer

Nitika