पलामूः सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मौके से अनेक राइफलें बरामद

8/13/2020 11:39:52 AM

 

पलामूः झारखंड के पलामू जिले में अग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से इंसास सहित अनेक राइफलें और नक्सली सामग्री बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में कादल के पास बुधवार को उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के हथियारबंद दस्ते और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान उग्रवादी जंगल में भाग गए लेकिन उनके छोड़े गए कुछ हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौके से इंसास, कार्बाइन और अन्य राइफलों के अतिरिक्त नक्सली पर्चे आदि बरामद हुए हैं।

वहीं अधिकारी ने बताया कि पुलिस को उग्रवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, उसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। घेराबंदी देख उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। बता दें कि जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली। अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Nitika