IAS पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकाने पर ED ने मारा छापा

Wednesday, May 11, 2022-05:33 PM (IST)

रांचीः केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आईएएस पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने आज बताया कि अभिजीत सेन एक व्यवसायी है जो मुख्य रूप से निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यवसाय करता है। ईडी की पांच टीम सेन की तलाश कर रही हैं।

सेन के खिलाफ ईडी का आरोप है कि इस कारोबारी के जरिए कई नौकरशाहों के पैसे को अवैध तरीके से सफेद किया गया है। उनका आवास जोधपुर पार्क में स्थित है। ईडी सूत्रों ने बताया कि झारखंड कैडर की आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम आईएएस पूजा सिंघल से रांची के एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था। समन जारी होने के बाद मंगलवार को वे ईडी कार्यालय में हाजिर हुई थीं। ईडी अधिकारियों ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोत, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। कल ईडी अधिकारियों ने सिंघल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static