ईडी कोर्ट ने निलंबित IAS पूजा सिंघल के पति समेत 4 के खिलाफ जारी किया समन

7/20/2022 1:27:26 PM

रांचीः झारखंड में रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति और पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार, जेई राम विनोद सिंह, राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया।

ईडी की स्पेशल कोर्ट ने इन सभी आरोपियों के विरुद्ध समन जारी किया है, जिसके बाद इन लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है। कोर्ट ने जिन आरोपियों के विरुद्ध समन जारी किया है, उन्हें 3 अगस्त तक कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना है। मनरेगा घोटाले मामले में ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ईडी की ओर से कोर्ट में करीब 5000 पन्नों में चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसमें पूजा सिंघल से जुड़े नेक्सस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है, साथ ही इस केस से जुड़ कई अहम जानकारियां भी दी गई है।

गौरतलब है कि ईडी ने 5 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद पूजा सिंघल और सीएम सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपए की बरामदगी भी हुई थी।

Content Writer

Diksha kanojia