झारखंड में IAS पूजा सिंघल मामले में प्रेम प्रकाश और उसकी पत्नी से ED की पूछताछ जारी

6/4/2022 8:12:04 PM

 

रांचीः केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले की लगातार जांच कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को प्रेम प्रकाश और उनकी पत्नी ईडी कार्यालय पहुंचे। दोनों से ईडी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही हैं।

इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के लिए तलब किया था। प्रेम प्रकाश के साथ उसकी पत्नी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पूर्व ईडी की टीम ने शुक्रवार को खूंटी डीएमओ मो नदीम शमी, चाईबासा डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला डीएमओ सनी कुमार, चतरा डीएमओ गोपाल कुमार दास से पूछताछ की थी।

इन चारों डीएमओ स्तर के अधिकारियों से उनके जिले में खनिज के खनन, परिवहन से संबंधित चालान, अवैध-वैध खनन स्थलों की जानकारी, वरीय अफसरों को पैसे पहुंचाने से लेकर सत्ता के करीबियों तक पैसे पहुंचाने के पहलुओं पर पूछताछ की गई थी।

Content Writer

Diksha kanojia