दुमका: कांग्रेस नेता हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को भेजा जेल

11/10/2020 12:25:19 PM

 

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व कांग्रेस नेता पुष्पा हिम्मत सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत चार अपराधियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस नेता और अपनी चाची की गोली मारकर हत्या करने के मामले का मुख्य आरोपी रॉकी ने कल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सिटी लेक थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। रॉकी के आत्मसमर्पण की सूचना पर कोलकाता से दुमका लाने के लिए रविवार को ही पुलिस की टीम रवाना हो गई थी और सोमवार को उसे लेकर दुमका पहुंची।

मुख्य आरोपी रॉकी हिम्मत सिंह के साथ उसके पिता शिव कुमार हिम्मत सिंहका, दोस्त अभिषेक हिम्मत सिंहका और ममेरा भाई कैलाश बोगी को दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि सात नवंबर को नामजद आरोपी रॉकी ने दिनदहाड़े बीच बाजार में आपसी रंजिश में चाची पुष्पा हिम्मतसिंहका की गोली मार कर हत्या कर दी थी। 

Diksha kanojia