दुमका: DMCH में शीघ्र शुरू होगा कोविड लैब, उपायुक्त ने दी जानकारी

8/5/2020 11:37:29 AM

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले में कोराना वायरस के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से दुमका चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) में शीघ्र ही कोविड-19 जांच लैबोरेटरी शुरू की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, उपायुक्त राजेश्वरी बी. ने मंगलवार को डीएमसीएच में बनाए जा रहे लैब का निरीक्षण करने के बाद कहा कि कोविड-19 जांच लैबोरेटरी का कार्य अंतिम चरण में है। यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें काम करने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण प्रक्रियाधीन है। पिछले करीब चार महीने से दुमका जिले के कोराना संदिग्धों के स्वाब सैंपल को जांच के लिए रांची और वर्तमान में धनबाद भेजा जाता रहा है।

इस कारण रिपोर्ट विलम्ब से आने की वजह क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। हालांकि, हाल में ट्रूनेट मशीन से कोरोना संदिग्धों के जांच की व्यवस्था शुरू किए जाने से कुछ हद तक राहत मिली है।

Edited By

Diksha kanojia