दुमकाः छापेमारी के दौरान 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 ATM कार्ड सहित कई सामान बरामद

9/27/2021 12:47:39 PM

 

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दुमका के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध की घटनाओं से संबंधित मिल रही शिकायतों पर विशेष टीम द्वारा सघन छापामारी शुरू की गयी।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेतुन पहाड़ी के समीप नरेश प्रसाद साह के मकान में छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने बताया कि मकान की तलाशी में 14 एटीएम कार्ड, सिम, आधार कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया।

युवकों की पहचान देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक बढ़ैत टोला गांव के रहने वाले गौतम कुमार और अभिषेक कुमार नाम के रूप में की गई। मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर युवकों जेल भेज दिया गया है।

Content Writer

Diksha kanojia