पासवा के 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए दूबे

8/22/2021 4:15:59 PM

 

रांचीः प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे आगामी 23 से 25 अगस्त तक नई दिल्ली में पासवा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए।

दूबे ने रविवार को नई दिल्ली रवाना होने के पहले संवाददाताओं को बताया कि सबको शिक्षा विषय पर नई दिल्ली के प्राइड प्लाजा होटल में पासवा की 3 दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का उदघाटन झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति डॉ0 रामेश्वर उरांव करेंगे। उदघाटन समारोह में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव संतोष षाड़ंगी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

दूबे ने बताया कि 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उदघाटन सत्र के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर आयोजित गोष्ठी में देशभर में विद्वान अपने विचार रखेंगे। दूसरे दिन नई शिक्षा नीति एवं एजुकेशन फौर ऑल पर चर्चा होगी।

Content Writer

Nitika