ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़, 16 बाइक...22 मोबाइल समेत 7 लाख रुपए बरामद

2/16/2023 1:08:56 PM

रामगढ: झारखंड के रामगढ जिले के भुरकुंडा में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट के फाइनेंसर कनेक्शन का पुलिस ने खुलासा किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (पतरातू) डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक घर में बड़ी संख्या में बाइक होने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर एमईसीएल कालोनी में छापेमारी की गई। यहां से 16 बाइक बरामद होने के बाद पूरे घर की तलाशी हुई। इस दौरान 16 बाइक के अलावा 22 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 7 लाख 10 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया गया। वहीं, घर से रंभू रजक और शंभू रजक को हिरासत में लिया गया।

डॉ. चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बाइक और मोबाइल के संबंध में आरोपियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। हालांकि, ड्रग्स एडिक्ट को बाइक और मोबाइल के बदले पैसा देने की बात कबूली। इस कड़ी में जब विस्तृत छानबीन की गई तो पता चला कि ड्रग्स सप्लायर उधार मांगने वालों को सीधे रंभू और शंभू के पास भेज देते थे। यहां से नशेड़ी सामान गिरवी रख कर ब्याज पर पैसा लेकर ड्रग्स खरीदते थे। जांच में 4 ड्रग्स सप्लायर का नाम भी सामने आया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।

Content Editor

Khushi