नशाखोरी आधुनिक समाज की सबसे ज्वलंत समस्याओं में से एक है: सी.पी. राधाकृष्णन

6/4/2023 7:33:32 PM

 Ranchi: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि नशाखोरी आधुनिक समाज की सबसे ज्वलंत समस्याओं में से एक है और कई मायनों में यह लाईलाज बीमारियों से भी अधिक खतरनाक है।

राज्यपाल ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हरमू रोड, रांची स्थित कार्यालय में आयोजित 'नशा मुक्ति अभियान' के अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशीली दवाओं के सेवन से उनका जीवन तो बर्बाद होते ही हैं, उनके परिवार को भी बहुत पीड़ा का सामना करना पड़ता है। राज्यपाल ने कहा कि मादक द्रव्यों का सेवन एक गंभीर मुद्दा है जिसने हमारे समाज को बहुत लंबे समय तक त्रस्त रखा है। इससे अनगिनत लोगों की जान गई है, व्यक्तियों, परिवारों और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

राज्यपाल ने 'नशा मुक्ति अभियान' के आयोजन लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को बधाई देते हुए कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन व इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। 

Content Editor

Khushi