मनरेगा के सफल क्रियान्वयन को लेकर डॉ मनीष रंजन ने सभी उप विकास आयुक्तों के साथ की वर्चुअल बैठक

12/28/2021 11:43:40 AM

 

रांचीः झारखंड के मनेरगा के सफल क्रियान्वयन को लेकर ग्रामीण विकास विभाग सचिव डॉ मनीष रंजन ने राज्य के सभी उप विकास आयुक्तों के साथ आज वर्चुअल बैठक की एवं मनरेगा कार्य का ससमय निष्पादन को लेकर टास्क सौंपा।

इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, मनरेगा का उद्देश्य रोजगार सृजन है। योजनाऐं संचालित कर ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। रंजन ने एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को 50-50 चालू योजनाओं का प्रतिमाह निरीक्षण करने एवं उसका प्रतिवेदन ऐप पर अपलोड करने का सख्त निदेश दिया।

उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में मेठ के माध्यम से मस्टर रोल में निहित मजदूरों की उपस्थिति एनएमएमएस ऐप के माध्यम से कैप्चर करते हुए अपलोड करने का भी निदेश दिया। विनय जारी वार्ता नननन

Content Writer

Diksha kanojia