डॉ लुईस मरांडी का हमला- हेमंत सरकार की विधि व्यवस्था चौपट, अपराधी हुए बेलगाम

6/24/2021 8:56:10 PM

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेत्री और झारखंड की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने दुमका में चौकीदार की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।

मरांडी ने गुरुवार को मृतक चौकीदार शब्बीर अंसारी के परिवार से मिल कर ढ़ाढस बंधाया और घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने बाद में मुफस्सिल थाना पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति चौपट होते जा रही है। स्थिति इतनी गम्भीर हो गयी है कि जनता की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी की अब नृशंस हत्या कर दी जा रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले जामा में अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश का मिलना तथा कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन के समीप आवास से ही एक पुलिस पदाधिकारी की स्कार्पियो का चोरी होना यह दर्शाता है कि अपराधी बेलगाम है। शासन-प्रशासन का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

Content Writer

Diksha kanojia