डॉ डी. राम कृष्ण राव बने विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष

Sunday, Mar 27, 2022-02:20 PM (IST)

 

रांचीः विद्या भारती अखिल भारतीय साधारण सभा की कुदलुम रांची में आयोजित बैठक के दूसरे दिन आज विद्या भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष के रूप में डॉ डी. रामकृष्ण राव का चयन किया गया। बैठक में विद्या भारती के द्दष्टि से 11 क्षेत्र के 67 प्रांतों से आए 331 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

डॉ. राव ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर बल देते हुए सभी से आग्रह किया की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने - अपने क्षेत्र में इसे लागू करें जिससे बच्चों के भीतर राष्ट्रीयता एवं अपनापन का भाव जगेगा। भारत केंद्रित शिक्षा ही हमें विश्व गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करेगा। साधारण सभा बैठक के दूसरे दिन आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में स्वर्गीय आदित्य प्रकाश जालान के प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर किरण जालान, विष्णु जालान सहित जालान परिवार भावविभोर हो गया । इस मौके पर अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा ने कहा कि स्मृति शेष आदित्य अछ्वुत व्यक्तित्व के धनी थे साथ ही जालान परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की । उन्होंने स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश जालान के विद्या भारती के अंतर्गत उच्च शिक्षा की संकल्पना को याद करते हुए इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया। विष्णु जालान ने संकल्प लिया कि निश्चित ही विद्या भारती विश्वविद्यालय की परिकल्पना को साकार करने में हम सभी तन मन धन से सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर गोविंद शर्मा नें जालान परिवार के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आदित्य प्रकाश जालान विद्या मंदिर के परिसर में शिशु वाटिका का उद्घाटन छात्रा पहल जालान एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संयुक्त रूप से किया । उन्होंने वाटिका शिक्षा की सराहना की। परिसर में उपस्थित सभी महानुभावों ने स्मृति शेष आदित्य प्रकाश जालान के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शिशु वाटिका की भूरी- भूरी प्रशंसा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static