VIDEO: ‘क्या अधिकारियों को भी JJ Act, 2015 की धारा 74 का ज्ञान नहीं’, नाबालिग बच्चों को पुलिस के सामने पेश करने पर भड़के Babulal Marandi
Friday, Jan 16, 2026-05:13 PM (IST)
अंश-अंशिका अपहरण मामले में पुलिस की देरी, Bajrang dal के युवकों की भूमिका, हटिया डीएसपी विवाद और ED कार्यालय से जुड़े घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार और पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। Babulal Marandi ने कहा कि हमें आश्चर्य होता है कि राज्य के मुख्य सचिव जैसे वरिष्ठ अधिकारी को भी JJ Act, 2015 की धारा 74 का ज्ञान नहीं है। कानून स्पष्ट रूप से कहता है कि इस प्रकार के नाबालिग बच्चों को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है।

