आम जनता को दौड़ाएं नहीं, समय से कार्य करें पदाधिकारी और कर्मचारी: आयुक्त जटाशंकर चौधरी

9/22/2021 12:25:23 PM

 

रांचीः झारखंड के पलामू प्रमंडल क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी आम जनता का कार्य समय से करना सुनिश्चित करें। आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को पलामू प्रमंडल के विश्रामपुर के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही।

आयुक्त ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें और समय के साथ जनता का कार्य करना सुनिश्चित करें। आमजनों को अनावश्यक रूप से कार्यालय बार-बार नहीं आना पड़े, इसका ध्यान रखें और गति के साथ कार्यो का निष्पादन करें। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। आयुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के 12 अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी काटते हुए शो-कॉज करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया। साथ ही शो-कॉज का जवाब अपने मंतव्य के साथ उपायुक्त के माध्यम से भेजने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि कार्यालय में समय से उपस्थित नहीं होना और जनता को दौड़ाना कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। अधिकारी, कर्मचारी जनहित के कार्य में शिथिलता नहीं बरतें। आयुक्त ने अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक शैलेंद्र कुमार, अनुसेवक जीतेंद्र राम, अमीन प्रतीक कुमार तथा प्रखंड कार्यालय के अनुपस्थित प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक बैजनाथ राम, पंचायत सचिव नंदकिशोर राम, ग्राम सेविका कांति देवी सहित पीएमएआई-जी के प्रखंड समन्वयक धर्मपाल कुमार, मनरेगा के लेखा सहायक अंकित राज, मनरेगा के कंप्यूटर सहायक उदय कुमार राम, मनरेगा के जेई मनीष कुजूर एवं मो. मिनहाज आलम तथा कंप्यूटर ऑपरेटर राजन डे की हाजिरी काटते हुए कार्रवाई का निदेश दिया। इसके अलावा अंचल कार्यालय के रोकड़ बही अपडेट नहीं किए जाने को लेकर अंचल के नाजिर को भी शो-कॉज करने का निदेश अंचल अधिकारी को दिया। 

Content Writer

Diksha kanojia