कोरोना से जंग: जिला प्रशासन ने रवाना किया जागरूकता रथ, उपायुक्त ने कही ये बात

7/30/2020 6:07:03 PM

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे जिले में नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आम लोगों को वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सघन जागरूकता अभियान शुरू किया है।

उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी देगा। वहीं, इस दौरान कला दल के कलाकार नुक्कड़, नाटकएवं गीत के माध्यम से आम लोगों को कोरोना बचाव की जानकारी देंगे।

रंजन ने रथ को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिलावासी प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। कई लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों को महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की।

Edited By

Diksha kanojia