धनबाद जिला प्रशासन ने की पहल, कोरोना संक्रमित महिलाओं के लिए खोला कोविड-19 अस्पताल

8/3/2020 3:20:39 PM

धनबादः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर धनबाद जिला प्रशासन ने श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट अस्पताल (एसएसएलएनटी) को संक्रमित गर्भवती और अन्य महिला मरीजों के उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि झारखंड में यह महिला मरीजों के लिए पहला कोविड-19 अस्पताल है। उन्होंने कहा कि चूंकि एसएसएलएनटी अस्पताल शहर के बीच में है इसलिए कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती एवं अन्य महिलाआओं के लिए यहां पहुंचना आसान है। इसलिए इसे आपदा प्रबंधन, 2005 की धारा 65 के तहत तत्काल प्रभाव से लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल यहां 20 बेड हैं लेकिन वहां और बेड लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देश के अनुसार संक्रमित महिला मरीजों के श्रेष्ठ उपचार के लिए सभी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।'' एक अगस्त तक धनबाद में कोविड-19 के 639 मामले सामने आये थे जिनमें से 457 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 162 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 14 मरीजों की जान जा चुकी है। भाषा राजकुमार नरेश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static