CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर 10 मुसहर परिवारों के बीच जमीन पट्टा का हुआ वितरण

6/1/2023 9:41:52 AM

 

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार पलामू के नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड के नौडीहा पंचायत स्थित कोइरीपतरा गांव में 10 मुसहर परिवार के बीच आवासीय भूमि का पट्टा वितरण किया गया।

वहीं सभी परिवारों को सरकार की ओर से 3-3 डिसमिल आवासीय भूमि बंदोबस्त की गई है। अब मुसहर परिवार आवंटित भूमि पर अपना घर बनाकर रह सकेंगे। साथ ही, घर बनाने के लिये सभी मुसहर परिवार को अंबेडकर आवास योजना से जल्द लाभान्वित किया जाएगा।

मालूम हो कि पूर्व में भी जिले के लोगों को जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया गया था। पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने आज बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वैसे मुसहर परिवार जिनका अबतक आधार कार्ड नहीं बना है, उनको चिन्हित करते हुए सभी का आधार कार्ड बनाया जाएगा।

Content Writer

Diksha kanojia