कुपोषण मुक्त होगा झारखंड! पीड़ित बच्चों के लिए ‘शिशु शक्ति'' खाद्य पैकेट का वितरण शुरू
Sunday, Jan 19, 2025-09:22 AM (IST)
रांची: झारखंड सरकार ने गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के लिए 'शिशु शक्ति' खाद्य पैकेट का वितरण शनिवार से शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शिशु शक्ति नामक खाद्य पैकेट, सरकार द्वारा वर्तमान में उपलब्ध कराए जा रहे राशन की तुलना में ऊर्जा, प्रोटीन और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर है।
अधिकारी के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य राज्य को कुपोषण मुक्त बनाना है। राज्य सरकार में मंत्री दीपक बिरुआ और सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड में पायलट परियोजना के तौर पर इस पहल की शुरुआत की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘शिशु शक्ति आहार स्थानीय रूप से उपलब्ध अनाज, दालों, मेवों और बाजरे से बनाया जाता है। इसे छह महीने से छह साल के बीच के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को उम्र के हिसाब से उचित मात्रा में दिए जाने पर बेहतर परिणाम देने के लिए तैयार किया गया है।''
राज्य के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस ने कहा कि यह पायलट परियोजना अगले चार महीने तक चलेगी तथा इसकी व्यवहार्यता की निरंतर रूप से निगरानी की जाएगी। समीरा एस ने कहा, ‘‘हमने प्रखंड में गंभीर रूप से कुपोषित 397 बच्चों की पहचान की है। इन बच्चों को घर में बने सामान्य भोजन के साथ शिशु शक्ति आहार भी दिया जाएगा। यह एक व्यवहार्यता परीक्षण है, और हम चार महीने की लक्षित अवधि में बच्चों के सुधार का निरीक्षण करेंगे।'' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार, झारखंड में लगभग 3.90 लाख बच्चे कुपोषित या कम वजन के हैं।