दीपांकर भट्टाचार्य ने PM नरेंद्र मोदी को गुजरात हिंसा मामले में क्लीन चिट देने पर उठाया सवाल

6/28/2022 5:49:31 PM

रांचीः गुजरात हिंसा को लेकर बीते दिनो सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया है।

दरअसल 2002 गुजरात हिंसा मामले में 25 जून 2022 को जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्‍वरी और सीटी रविकुमार की बेंच ने मामले में SIT की ओर से नरेंद्र मोदी को दी गई क्‍लीन चिट बरकरार रखा है। कोर्ट के इस फैसले के विरुद्ध जाकर दीपांकर भटाचार्य ने कोर्ट को ही कटघडे में खड़ा कर दिया। भटाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अफसोस जताया। कहा कोर्ट इस फैसले से भले ही नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिली हो लेकिन न्याय के लिए संघर्ष कर रहे पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ है।

यही नही भाकपा माले के महासचिव ने केंद्र के अग्निपथ प्रोग्राम को भी गलत बताया। कहा जो युवा 4 वर्ष के लिए सेना में जा रहे हों उनके मन में देश के प्रति शहादत की भावना कैसे आएगी। पूर्व सीडीएस बिपिन रावत का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन सीडीएस बिपिन रावत ने भी इस अग्निपथ योजना को गलत बताया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static