रांची उपायुक्त ने की अपील, कहा- कोविड जांच करवाने पहुंचे लोग दें सही जानकारी

8/7/2020 1:48:57 PM

 

रांचीः झारखंड में रांची जिला प्रशासन ने करोना की सैंपल जांच के दौरान लोगों से सही पता और फोन नंबर देने की अपील की है।

उपायुक्त छवि रंजन ने सैंपल जांच के दौरान लोगों से सही पता और फोन नंबर देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना जांच के लिए लैब पर पहुंचते हैं, तो कृपया अपना पता, थाना का पता सहित मोबाइल नंबर एवं एक अल्टरनेट मोबाइल नंबर सही-सही रजिस्टर करवाएं। इससे न सिर्फ संक्रमित मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद मिलेगी बल्कि यह रांचीवासियों एवं मरीज के आसपास के लोगों की सुरक्षा में भी सहायक होगा।

वहीं, कोरोना संक्रमित की सही जानकारी के लिए कोरोना की जांच कर रहे सरकारी और निजी संस्थानों से मरीजों का आधार कार्ड के साथ वर्तमान में रह रहे स्थान की पूरी जानकारी और अल्टरनेट मोबाइल नंबर लेकर वेरीफाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

Nitika