रांचीवासियों के सुविधा के लिए उपायुक्त ने किया CSC कोविड केयर वैन का शुभारंभ

4/27/2021 4:33:47 PM

रांचीः झारखंड में कोरोना काल में रांचीवासियों के सुविधा के लिए जिला प्रशासन लगातार एक के बाद एक पहल कर रही है और इसी कड़ी में सीएससी कोविड केयर वैन का शुभारंभ किया गया। रांची जिला के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर सीएससी कोविड केयर वैन का शुभारंभ किया।

सीएससी कोविड केयर वैन से लोगों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बेसिक कोविड केयर मेडिसिन किट, कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, टेलीमेडिसिन, डिजिटल पे द्वारा पैसे की निकासी, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर द्वारा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की सुविधा सीएससी कोविड केयर मोबाइल वैन के माध्यम से लिया जा सकता है।

सीएससी कोविड केयर मोबाइल वैन रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। भविष्य में इसमें कोविड-19 के जांच के लिए रैपिड एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।

Content Writer

Diksha kanojia