त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

5/26/2022 5:05:56 PM

 

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद 27 मई को निरसा व गोविंदपुर में होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

चौथे चरण के मतदान के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।निरसा में 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 5 जोनल पदाधिकारी व 5 जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा गोविंदपुर में 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 44 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 4 जोनल पदाधिकारी व 4 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 532 भवन के 785 मतदान केंद्रों में चतुर्थ चरण का मतदान संपन्न होगा। निरसा में 293 व गोविंदपुर में 492 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चौथे चरण में 288633 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे

Content Writer

Diksha kanojia