देवघरः विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

1/4/2021 6:39:36 PM

 

देवघरः झारखंड में देवघर जिला पुलिस ने विशेष अभियान में 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर मोबाइल समेत बड़ी संख्या में अन्य सामान बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली सूचना के आधार पर जिले के मर्गोमुंडा, करों सोनारैठारी एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 22 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 16 पासबुक, 21 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, दो लैपटॉप, 4 माइक्रो पीओएस (मशीन, एक कार और एक मोटरसाइकिल के अलावा 52 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है

Diksha kanojia