झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज से अनुदान मांगों पर चर्चा होगी शुरू

3/8/2021 11:40:22 AM

 

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में 8 मार्च से अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कृषि विभाग की अनुदान मांग पर सोमवार को सदन में चर्चा होगी और सरकार की ओर से अगले वित्तीय वर्ष के लिए किए गए प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

पहली पाली में प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही के दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय, मंत्रिमंडल निर्वाचन, कार्मिक, गृह कारा, योजना सह वित्त विभाग, सूचना एवं जनसंपकर् विभाग तथा वाणिज्य कर विभागों के अल्पसूचित तथा तारांकित सवालों पर सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगी।शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचनाएं पर भी सरकार का वक्तव्य आएगा।

बता दें कि भोजनावकाश के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर तथा मतदान होगा। वहीं, 9, 10, 15, 16, 17,18 और 19 मार्च को भी विभिन्न विभागों की अनुदान मांग पर चर्चा होगी। 22 और 23 मार्च को राजकीय विधेयक और अन्य सरकारी कार्य निपटाए जाएंगे।
 

Content Writer

Nitika