झारखंड में SC, ST व OBC के लिए 73 प्रतिशत तक आरक्षण बढ़ाने की मांग, सरकार करेगी विचार

12/24/2021 1:04:15 PM

 

रांचीः झारखंड सरकार राज्य में एससी, एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने की बात पर विचार कर रही है। सदन में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो की अनुपस्थिति में गैर सरकारी संकल्प पर इस बात का पक्ष डॉ. लंबोदर महतो ने रखा था।

डॉ. लंबोदर ने कहा कि पहले आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत थी लेकिन उसे बढ़ाकर 73 प्रतिशत करने के लिए झारखंड सरकार इस पर विचार करे। 73 प्रतिशत में से एससी को 14, एसटी को 32 व अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत देने का प्रस्ताव रखा।

बता दें कि झारखंड में एससी, एसटी सहित पिछड़े वर्ग को 73 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग पर राज्य सरकार विचार कर रही है, 2 महीने में एक उपसमिति बनाकर इसपर विचार किया जाएगा।
 

Content Writer

Diksha kanojia